कपूर कंपनी के हटाए गए सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में प्रदर्शन
मुरादाबाद। महानगर के कपूर कंपनी पुल के पास लगभग 100 सालों से रेलवे की जमीन पर सब्जी और फल विक्रेता फड़ लगाते हैं। कई की दुकानें है लेकिन 24 मई को इन्हें अवैध बताते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया और सभी फड़ों को और दुकानों को हटा दिया। उसी दिन से फल और सब्जी विक्रेता रोजी रोटी के लिए परेशान है और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को जीविका बचाओ आंदोलन समिति भी सब्जी और फल वालों के समर्थन में उतर आया। इसी संगठन के नेतृत्व में सब्जी और फल विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। इस संबंध में आजीविका बताओ आंदोलन समिति के अध्यक्ष हर किशोर सिंह एडवोकेट ने बताया कि ज्ञापन में फल और सब्जी विक्रेताओं को दोबारा से उसी जगह बसाने की मांग की गई है ताकि वह दो वक्त की रोटी कमा सकें।