Sunday, March 16, 2025
युवा-प्रतिभा मंच

नारी सशक्तिकरण: रात में बेखौफ सड़क पर दौड़ी बेटियां

मुरादाबाद पुलिस द्वारा आयोजित “Run for Shakti” मैराथन का सफल आयोजन किया गया।

महापौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद व जिलाधिकारी मुरादाबाद ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया शुभारम्भ तथा विजेताओ को सम्मानित किया।

 

विनोद अग्रवाल महापौर, मुरादाबाद, हेमन्त कुटियाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद तथा शैलेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा श्रीमती अपेक्षा निवांडिया (पीपीएस) थाना प्रभारी मझोला तथा आशुतोष तिवारी थाना सिविल लाइन्स के नेतृत्व में मुरादाबाद पुलिस द्वारा “नारी सशक्तिकरण” अभियान के अन्तर्गत आयोजित नारी शक्ति को समर्पित “Run for Shakti” मैराथन का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।

उक्त मैराथन इम्पीरियल तिराहे से शुरू होकर नगर निगम, कोतवाली, गुरहट्टी चौराहा, जैन मन्दिर, एकता द्वार होते हुए पीली कोठी चौराहा पर समाप्त हुई। इस मैराथन में 438 प्रतियोगियो द्वारा भाग लिया गया। मैराथन में टॉप-5 स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों का विवरण निम्नवत् हैः-

1-मंजू चौधरी प्रथम स्थान

2-पिंकी चौधरी द्वितीय स्थान

3-पुष्पा चाहर तृतीय स्थान

4-अंजू चतुर्थ स्थान

5-मंजू पांचवा स्थान

 

“Run for Shakti” मैराथन के सभी विजेताओं को जिलाधिकारी मुरादाबाद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। आयोजन में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।