Monday, December 2, 2024
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

धर्मांतरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, लोगों से कर रही पूछताछ

 

बरेली। बिथरी के गांव बिचपुरी में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। रविवार सुबह 10 बजे के लगभग हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि बिचपुरी गांव के एक घर में कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं, और वहां बाहर के लोग आकर उनका धर्मांतरण करा रहे हैं। इसकी सूचना पर हिंदू संगठन समेत पुलिस मौके पर पहुंच गए, और पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ईसाई समाज के कुछ लोग बाहर से आकर यहां प्रार्थना सभा कर रहे थे। मौजूद लोगों ने बताया कि वह प्रार्थना के लिए वहां आए थे।