Thursday, December 5, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

शिवसेना ने दूसरे गुट के जिला प्रमुख के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पार्टी प्रमुख मा.उदव ठाकरे जी,डीएम,एसएसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों को नकली व निष्कासित पूर्व जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किये !

ज्ञात हो कि यह शिवसेना की आड़ में अपने घर न्यू खुशहाल नगर में विभिन्न कंपनियों के नकली बेरिंग बेचता है,वेश्यावृति,सट्टे की खाईबाड़ी व हरियाणा मार्का शराब बेचने का अवैध धंधा करता है,टावर लगवाने के नाम पर लोगों को ठगता है,बुद्ध बाजार,इपिरियल तिराहा,कटरानाज आदि मार्किट के पंजाबियों/व्यापारियों से शिवसेना व झूँठी शिकायत करने का भय दिखाकर अवैध वसूली करता है,उनसे रंगदारी मांगता है,इसके द्वारा अवैध वसूली रंगदारी मांगने व पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत शीर्ष नेतृत्व पर पहुंचने पर इसे सलंग्न पार्टी के मुख पत्र/समाचार पत्र 25 जुलाई 2016 के अंक में निष्कासित किया जा चुका है मगर यह आज भी नाम/पद व पार्टी का गलत प्रयोग कर मुरादाबाद प्रशासन/मिडिया/शिवसेनिकों आदि को तो गुमराह कर ही रहा है तथा साथ में पार्टी की छवि भी काफी धूमिल कर रहा है। अनुरोध है कि इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।