Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को किया सचेत

मुरादाबाद। शुक्रवार की शाम को नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर मुख्य हाईवे एवं मुख्य बाजार में व्यापारियों को सचेत कर चेतावनी दी है कि अपना सामान सड़क पर ना लगाएं दुकान के अंदर ही रखें। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक की पन्नी का प्रयोग न करने की हिदायत दी है।

मुख्य हाईवे एवं मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। त्योहारों पर तो जाम की बुरी स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार की शाम को नगर पंचायत कांठ अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ मुख्य हाइवे एवं मेन बाजार में अतिक्रमण को लेकर भ्रमण कर व्यापारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपना सामान दुकान के अंदर ही लगाएं, सड़क पर ना लगाएं, प्रतिबंधित प्लास्टिक की पन्नियों को भी इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर किसी व्यापारी का सामान मिला या किसी ने प्रतिबंधित पन्नियों का इस्तेमाल किया तो उसका चालान किया जाएगा। नगर पंचायत टीम ने पुलिस प्रशासन की सहायता से मुख्य हाइवे पर खड़े ठेले एवं ई-रिक्शा को हटवा कर उन्हें चेतावनी भी दी। इस अवसर पर, नगर पंचायत कांठ अधिशासी अधिकारी  संतोष कुमार मिश्रा, कस्बा कांठ चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह, उपनिरीक्षक दयाचंद, अमित ठाकुर, रईस अहमद, जयपाल सिंह, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद आलम, वसीम अहमद, इक़रार आदि लोग मौजूद रहे।