महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
मुरादाबाद 31 मई को केंद्रीय आव्हान पर वाममोर्चा ने मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व प्रदेश कि भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव कामरेड थान सिंह ने कहा महंगाई के तले जनता पूरी तरह पीसी जा रही है और बड़े घराने नियोजित तरीके से कमी दिखाकर महंगाई बढ़ा रहे हैं जबकि भाकपा के जिला प्रभारी राम किशोर सिंह ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई पर अंकुश न लगने पर श्रीलंका जैसे हालात की आशंका जताई प्रदर्शन के बाद 10 सूत्री मांग पत्र सरकार को भेजा गया इसमें दाल और खाद्य तेल समेत आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित करें और सभी गैर आयकर दाताओं को साढ़े सात हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से डायरेक्टर कैश ट्रांसफर किए जाने की मांग की। भारतीय नौजवानों को रोजगार देने शहरी क्षेत्रों में भी मनरेगा को लागू करने और ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आवंटन में वृद्धि करने के अलावा सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की गई.