दिल्ली में स्वास्थ्य जानने के बहाने अखिलेश यादव मिले आजम खां से
नई दिल्ली। आखिरकार सपा के दो दिग्गज नेताओं अखिलेश यादव और आजम खां के बीच गतिरोध टूट गया। जेल से जमानत पर रिहा होकर आए आजम खां से सरगंगा राम अस्पताल में अखिलेश यादव ने मुलाकात की। आजम खां की अखिलेश से नाराजगी की खबरों के बीच सपा से राज्यसभा के लिए नामित वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट को कम करने की काम किया है। फिलहाल, सियासत किस तरफ करवट लेती है यह अभी साफ नहीं है।
मुलायम सिंह के खासमखास रहे आजम खां की सपा के मुखिया अखिलेश यादव से नाराजगी अब जगजाहिर हो गई थी। बीस मई को आजम खां की सीतापुर कारागार से रिहाई होने के बाद से आजम-अखिलेश की मुलाकात नहीं हुई है। इस बीच आजम खां ने विधानसभा सेत्र में शिरकत करके शपथ ली थी, लेकिन अखिलेश से मुलाकात किए बगैर वह आ गए थे।