Sunday, January 19, 2025
राजनीतिव्यापार

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर शिकंजा, मीट फैक्ट्रियों पर लगेंगे ताले

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार में मंत्री रह चुके याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की फरारी पर पुलिस अब अपना कदम आगे बढ़ाते हुए उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने जा रही है। 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करने के बाद 30 दिन का समय पूरा हो गया है। इसी के चलते पुलिस अब अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तीन अन्य मीट फैक्ट्रियों को भी बंद कराने जा रही है।

महानगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के ऊपर छाए संकट के बादल अभी तक हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की फरारी को लेकर पुलिस अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है। दरअसल 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करने के बाद 30 दिन का समय पूरा हो गया है। जिसके चलते पुलिस को अब कुर्की की कार्यवाही करने में किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी। पुलिस अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तीन अन्य मीट फैक्ट्रियों पर भी ताला जड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।