जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को मिला मुरादाबाद की सरजमीं पर जादू शिरोमणि अवॉर्ड

मुरादाबाद। पंचायत भवन हॉल में चल रहे जादूगर ओपी शर्मा के जादू में आखिरी दिन दर्शको जादू का आनंद उठाया।
इससे पसले कभी कबूतर कभी फूल कभी मिस्र देश की शहजादी कभी लेडी कटिंग ऑफ टू पार्ट या डायनासोर स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी का गायब होना। रंग बिरंगी लाइटें थ्रिल सस्पेंस के साथ हॉल में बच्चों के शोर और तालियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुरादाबाद में आज एक नहीं लगभग 50 जादूगर अन्य प्रदेशों से भी जादूगर ओपी शर्मा के जादू में मौजूद रहे। मुरादाबाद के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैजिक एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन जादूगर जुगनू के तत्वावधान में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को खचाखच भरे हॉल में जादू शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुरादाबाद के जादूगर जुगनू द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र मोमेंटो हॉल और डेढ़ कुंटल की माला से सभी जादूगरों ने मिलकर उनका सम्मान किया। अलवर से आए जादूगर शिव कुमार द्वारा एक बहुत खूबसूरत पगड़ी भेंट की गई। उत्तरांचल उत्तराखंड देवाशीष मंडल द्वारा जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया गया। जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा सम्मान पत्र प्रस्तुत किया गया। मुरादाबाद ही नहीं अपना प्रदेश ही नहीं बल्कि अपनी जादू कला के माध्यम से अपने पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन करने वाले जादू कला के ब्रदर हुड को कायम करने वाले ओपी शर्मा को अन्य प्रदेशों से आए जादूगर उन्हें मुरादाबाद पीतल नगरी की धरती पर जादू शिरोमणि सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर पर्यावरणविद विचित्र शर्मा एडवोकेट श्री रामलीला समिति के महामंत्री श्री पीयूष गुप्ता जादूगर जादूगर शिव कुमार जादूगर देवाशीष मंडल जादूगर जुगनू जादूगर अनुभव जादूगर अंकुश जादूगर शशांक दिवाकर जादूगर देव अनीश जादूगर अजय दिवाकर जादूगर विराज अर्चित गुप्ता सहित हॉल में खचाखच भरे दर्शकों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

– विनोद शर्मा की रिपोर्ट