रामपुर से लोकसभा उपचुनाव में आज़म खान की पत्नी नहीं बल्कि करीबी आसिम राजा शमसी होंगे सपा प्रत्याशी
रामपुर। हाल ही में लगभग 26 माह के बाद सीतापुर जेल से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए आजम खान से बड़ा कोई नेता रामपुर में नहीं है हैं। सपा संस्थापकों में शामिल रहे आजम खान 10 बार के विधायक हैं और इस बार भी उन्होंने सांसद ही छोड़कर जेल से ही नगर विधायक के लिए चुनाव लड़ा था। हालांकि यह चर्चाएं थी कि आजम खान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज चल रहे हैं लेकिन पिछले दिनों इलाज के दौरान दिल्ली में भर्ती हुए तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मिलने पहुंचे और गिले-शिकवे दूर किए इसी के साथ रामपुर में चल रही लोकसभा सीट के लिए चुनावों की घोषणा हो गई।
ऐसे में यह है उम्मीद लग रही थी कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा समाजवादी पार्टी से लोकसभा की प्रत्याशी होंगी लेकिन ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी ने सभी को चौका दिया और सोमवार को खुद आजम खान ने समाजवादी पार्टी के रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए अपने बेहद करीबी और मौजूदा समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा शमसी के नाम का ऐलान किया।