नगरपालिका के विशाल मैदान में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-प्रदीप वर्मा प्रताप
संभल। हिंदू जागृति मंच सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने मिलजुल कर 21 जून को नगर पालिका परिषद संभल के विशाल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया।
हिंदू जागृति मंच तथा अन्य सामाजिक संगठनों की सामूहिक बैठक में 5 बार गायत्री महामंत्र का सामूहिक वाचन किया गया तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन पर विचार मंथन हुआ हिंदू जागृति मंच के प्रांतीय कार्य अध्यक्ष अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष योग दिवस दिव्यतम भव्यतम रहे और लंबे समय तक स्मरणीय भी रहे इसकी चिंता करते हुए नगर संभल के मध्य विशाल मैदान में आयोजित होना चाहिए। जिसमें सभी समाज आम और खास जनों की सक्रिय भूमिका हो सके। स्वर्णकार समाज के मुखिया, आर्य समाज के विद्वान प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा प्रताप ने संभल के नगर पालिका परिषद के विशाल मैदान में 21 जून को योग दिवस मनाने की बात कही जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। कार्यक्रम को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने व्यवस्था बनाते हुए घोषणा की कि अनेक सामाजिक संगठनों से संपर्क किया जाएगा सभी के साथ मार्गदर्शन, संरक्षण और सहयोग लेते हुए 21 जून को विशाल और भव्य समारोह के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित होगा। जिसमें सहयोगी सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष का सम्मान किया जाना, उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का अभिनंदन करने के साथ ही सभी ऐसे आयाम पूरे होंगे जिनसे योग महोत्सव यादगार बन सके।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद, भारतीय इतिहास संकलन समिति, भारत विकास परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार, विश्व हिंदू शक्ति संगठन, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद, अग्रवाल सभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, स्वर्णकार समाज, श्री परशुराम सेना, नारी उत्थान समिति, अपना दल एस, हिंदू जागृति युवा मंच श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) आदि संगठनों के संजीव कुमार दिवाकर भरत मिश्रा अमित कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार शुक्ला, वैभव गुप्ता, पंकज सांख्यधर, के के मिश्रा, वैभव गुप्ता, अरविंद शंकर शुक्ला, अमन पुठिया, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, सुभाष चंद्र मोंगिया, संजय देवल, सुमन कुमार वर्मा, विष्णु कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया