Tuesday, July 15, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदेश

कश्मीर में शिक्षिका राजनीबाला के हत्यारों पर मिले सख्त सजा

मुरादाबाद। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा शिक्षिका राजनीबाला की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, माध्यमिक संवर्ग ने कचहरी में जिलाधिकारी कार्यालय पर आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अपर उप जिलाधिकारी रमाकांत वर्मा को गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कश्मीर में अपने शिक्षकीय कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर रही शिक्षिका रजनी बाला की जिस निर्ममता और कायराना तरीके से भारत विरोधी आतंकवादियों ने हत्या की है उससे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश से जुड़े देश व प्रदेश के शिक्षक अत्यंत स्तब्ध और आक्रोशित हैं जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से अलगाववादीयों व आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में जिस तरह से राष्ट्रवादी शिक्षकों,सरकारी कर्मचारियों व राष्ट्रवादी नागरिकों की लक्षित हत्याएं कर भय और अस्थिरता का माहौल बनाने का प्रयास हुआ है, उससे पूरा देश चिंतित है। कश्मीर घाटी में दो शिक्षकों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद विद्यालय में अपने कर्तव्य निभाने हेतु जाती शिक्षिका रजनी बाला की फिर से हुई लक्षित हत्या ने देशभर के शिक्षक समुदाय के मन को दुखी अक्रोशित व आंदोलित कर दिया है।

जिला संरक्षक डॉक्टर बृज पाल सिंह यादव ने कहा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भारत सरकार से पुरजोर मांग करता है कि कश्मीर घाटी में शिक्षकों को अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए तथा दिवंगत शिक्षिका के हत्यारों और उनको प्रश्रय देने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन व ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह,मुरादाबाद जिला संरक्षक बृज पाल सिंह यादव,जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव मोहन सिंह,जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष श्याम वीर सिंह, जिला कार्यकरिणी सदस्य सूरज पाल सिंह, संजीव कुमार,योगेंद्र कुमार, पवन कुमार गुप्ता आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।