भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र 125 किलोमीटर के दायरे में हो

मुरादाबाद: राष्ट्रीय जाट महासभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करने के बाद राष्ट्रीय जाट महासभा ने कहा आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करते हुए आरक्षण दिया जाए ताकि जाट समाज का उत्थान हो सके इसके अलावा जाट महासभा ने किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए होने वाली परीक्षा की अधिकतम दूरी 125 किलोमीटर निर्धारित किए जाने की मांग की साथ ही 20 21 में दरोगा भर्ती मैं उजागर हुई धांधली की न्याय की जांच कराने की मांग की गई प्रदर्शन के बाद जाट महासभा ने जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया इस दौरान अरविंद चौधरी आकाश सुमित रोहित आदि रहे।