Wednesday, September 17, 2025
राजनीति

एमएलसी चुनाव: सपा के तीन दिग्गज करेंगे नामांकन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के MLC पद के तीन प्रत्याशी आज दोपहर के बाद नामांकन करेंगे।

समाजवादी पार्टी ने 3 एमएलसी के नाम फाइनल किए। स्वामी प्रसाद मौर्य,सोबरन सिंह यादव नामांकन करेंगे। सीतापुर से पूर्व विधायक जासमीर अंसारी नामांकन करेंगे। सपा का MLC पद का चौथा नामांकन कल होगा। इमरान मसूद इस बार भी विधान परिषद नहीं जा पाएंगे।