ठंड में बिगड़ सकती है आपके पालतू पशु की तबियत, ऐसे रखें उसका ख्याल
सर्दी शुरू होते ही अपने पालतू पशु की देखभाल के लिए पशु पालक को अलर्ट हो जाना चाहिए। ठंड में अगर उनका ख्याल नहीं रखा गया, तो आपकी जेब भी ठंडी हो सकती है।
अपने पालतू जानवरों की देखभाल सर्दियों में कैसे करें, इस पर अलीगढ़ के वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ विराम वार्ष्णेय ने टिप्स दिए।
डॉ विराम वार्ष्णेय ने बताया कि अपने पालतू पशु के रहने के लिए ठंडी हवाओं और कम तापमान से बचाने वाला एक आरामदायक और अछूता आश्रय होना चाहिए। ऐसी जगह के ठंडे फर्श से बचने के लिए पालतू जानवरों के पास कंबल या गर्म बिस्तर हों।