डॉ. लोहिया से इतनी घृणा है तो आवास ही बदल दो: लौटनराम निषाद
लखनऊ : 7 जून।निषाद पार्टी के अध्यक्ष व भाजपा एमएलसी संजय कुमार निषाद को विक्रमादित्य मार्ग स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया ट्रस्ट को मंत्री आवास के रूप में आवंटित किया गया है।उस प्राँगण में समाजवादी चिन्तक डॉ. राममनोहर लोहिया जी की आदमकद प्रतिमा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा स्थापित कराई गई है।जिसे संजय निषाद ने काली पन्नी से ढकवा दिया है।भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने संजय निषाद द्वारा डॉ. लोहिया की प्रतिमा को पन्नी से ढकवाने के कुकृत्य को अत्यंत निंदनीय व नीच हरकत बताते हुए कटु निंदा किया है।उन्होंने कहा कि संजय निषाद को डॉ. राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा से इतनी नफरत है तो उस आवास में उसे रहना ही नहीं चाहिए।
निषाद ने कहा कि संजय निषाद ने डॉ.लोहिया की प्रतिमा को ढकवाकर अक्षम्य कुकृत्य किया गया है।अगर उसने प्रतिमा को नहीं खोला तो उसके आवास पर ताला लगा दिया जाएगा।डॉ. राममनोहर लोहिया किसी जाति व पार्टी विशेष के ही आदर्श नहीं,वे सामाजिक न्याय व समाजवाद के महान चिन्तक थे।संजय निषाद की कुत्सित सोच है कि उसके द्वारा डॉ. लोहिया की प्रतिमा ढकवाने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुश हो जाएंगे।भाजपा तो डॉ. अम्बेडकर,ज्योतिबा फुले व सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम सुनने से परहेज करती थी।वोट की राजनीति के लिए पूरे देश से लोहा इकट्ठा करवाकर 3600 करोड़ की सरदार पटेल की मूर्ति लगवाई,ज्योतिबा फूले जी की जयंती आयोजित की और डॉ. अम्बेडकर का महिमामंडन कर रही।संजय निषाद अपनी हरकतों बेहूदगी से बाज आये और डॉ. लोहिया की प्रतिमा को खोले अन्यथा उसके आवास को घेरकर उस पर ताला जड़ दिया जाएगा।