Wednesday, September 17, 2025
देशस्वास्थय

जम्मू कश्मीर: खुले में खाना बनाने एवं पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील पत्नीटॉप पर्वतीय पर्यटन स्थल पर खुले में भोजन पकाने एवं पॉलीथिन (polythene)का इस्तेमाल करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है.पत्नीटॉप विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह ने पाबंदी का आदेश दिया ओर चेतावनी दी कि उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा. काफी लोग भोजन पकाते एवं जलती आग तथा कूड़ा या अपशिष्ट जंगल में फेंकते देखे गये हैं: आदेश में सिंह ने कहा कि इस पर्यटन स्थल पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, और उनमें से काफी लोग भोजन पकाते एवं जलती आग तथा कूड़ा या अपशिष्ट जंगल में फेंकते देखे गये हैं जो पारिस्थितिकी के लिए नुकसानदेह हो सकती है और जंगल में आग लग सकती है एवं मानवीय त्रासदी हो सकती है।