अब मंगल का बाज़ार नगर निगम के आसपास नही लगेगा
अब मंगल का बाज़ार टाउन हॉल, चौमुखा पुल, अमरोहा गेट, नगर निगम के आसपास नही लगेगा। अब ये साप्ताहिक बाज़ार डी एल नर्सिंग होम के पास जिगर कॉलोनी रोड पर जहां कभी पहले अश्वशाला / मुर्गी फार्म था उस रोड पर लगेगा।
इससे जाम भी नही लगेगा, और शहर से वहां शॉपिंग करने जाने वाली महिलाओं की वजह से रिक्शा चालक को भी कमाई का अवसर मिलेगा।
अब मुरादाबाद में साप्ताहिक बंदी वाले दिवस पर उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के अधिकारी दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करेंगे।