पटना में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

पटना । गुरुवार को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में वीर शहीद महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र साहनी ने इनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका जन्म आज ही के दिन 9 जून 1540 ईस्वी में राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। यह बचपन से ही काफी निडर एवं साहसी स्वभाव के थे। इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मैनुद्दीन मंसूरी ने कहा की महाराणा प्रताप को राज सिंहासन मिलने के बाद चारों तरफ चुनौती ही थी, लेकिन वे सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया लेकिन मुगलों के सामने कभी भी झूका नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार राम ने कहा कि पहाड़ों और जंगलों में रहने के समय भील सेना का टुकड़ी बनाया जो आजकल निषाद कहलाता है। जो मुगलों से लड़ाई में काफी अहम भूमिका निभाया। इस मौके पर दिलीप कुमार, अमरनाथ राम, ऋषि मुनि बढ़ई ,शिवजीत यादव, रामेश्वर पासवान, दुखद पासवान , प्रेमनाथ मालाकार,रानी मेहता, बीबी रिजवाना परवीन, बिंदु साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।