Friday, July 18, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

कंप्रेशर फटने से धमाका, एक की मौत

बिजनौर। ए.सी में गैस डालते समय कंप्रेसर फटने से हुआ जोरदार धमाका,घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।धामपुर के मोहल्ला अफगनान का मामला है।

मोहल्ला अफगनान में नेशनल टेलर के मालिक रियाज अहमद के आवास पर समीर नामक युवक जो एलजी में काम करता है।उसके साथ आए सौरभ सैनी निवासी मोहल्ला पाहडी दरवाजा की एसी में गेंस डालते वक्त कंप्रेसर के फटने से दर्दनाक मौत हो गयी।हादसे के वक़्त जोरदार धमाका हुआ जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई,मकान स्वामी ने तुरंत धामपुर थाने को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक सौरभ सैनी पुत्र रामकुमार सैनी मोहल्ला पाहडी दरवाजा निवासी के रूप में पहचान हुई।