जो लोग माहौल बिगाड रहें हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं, जो प्रदर्शन कर रहे, उनपर कार्रवाई, ये तो नाइंसाफी है: डॉ. बर्क
संभल। समाजवादी पार्टी से सांसद शफिकुर्रहमान बर्क ने कहा, “जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, अपने तौर पर कर रहे हैं और हर जगह अपने जज्बात के हिसाब से कर रहे हैं। अब ये सरकार को सोचना चाहिए कि ये क्यों हो रहा है? जो लोग माहौल बिगाड रहें हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, लेकिन जो प्रदर्शन कर रहे, उनपर कार्रवाई हो रही है। ये तो नाइंसाफी है। पत्थरबाजी ठीक नहीं है लेकिन आदमी जो करता है मजबूरन करता है। पत्थरबाजी दोनों तरफ से हुई है लेकिन अकेले मुसलमानों को मुजरिम बनाना ठीक नहीं है। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी में देरी की वजह से हिंसा हुई है।”