Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

घोसी चुनाव परिणाम:अलर्ट मोड पर आई बसपा,सर्वसमाज पर कर रही फोकस

 

घोसी उप चुनाव का परिणाम देखकर बसपा ने अपनी पूरी ताकत काडर कैंपों पर लगा दी है। बसपा थिंक टैंक मान रहा है कि घोसी उपचुनाव में बसपा की अपील का असर आया है। ऐसे में बसपा यदि अपने काडर को मजबूत करे तो लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है।

 

यही कारण है कि बसपा ने सभी बूथ, सेक्टरों में काडर कैंप शुरू कर दिए हैं। सर्वसमाज पर फोकस करते हुए उसी के हिसाब से बैठकों का लक्ष्य तय किया गया है। घोसी उप चुनाव में बसपा ने चुनावी रण में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। साथ ही अपील की थी कि बसपाई वोट न करें या फिर नोटा दबाएं।

 

हैरत की बात यह रही कि बसपा की यहां स्थिति काफी अच्छी है और पिछले चुनावों में बसपा के उम्मीदवार को 50,000 के आसपास वोट मिलते रहे हैं। ऐसे में बसपा के इस निर्णय से घोसी के सियासी रण में खलबली मच गई थी। माना जा रहा है कि इसका लाभ सपा को मिला और दलित वोटर उधर शिफ्ट हो गया।