Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेश

महिला बंदियों में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की इस अनूठी पहल पर देखने को मिली जबरदस्त खुशियां

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर पर माननीय कारागार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश ने पधार कर ऐसे अविष्मर्णीय एवं ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया, जिससे महिला बैरक में बंद महिला बंदियों में खुशियों का माहौल देखने को मिला। महिला बैरक में बंद महिला बंदी की बिटिया शानवी माता का नाम अन्नू निवासी सराय रसूलपुर थाना मंसूरपुर मुज़फ्फरनगर के जन्मदिन के मौके पर फल-फ्रुट और कपडे लेकर पहुंचे कारागार मंत्री ने सभी का मनमोह लिया। महिला बंदियों में यह दृश्य बहुत ही भावुक और मन को छुः लेने वाला था। उनको यकीन ही नहीं हो रहा था कि कारागार मंत्री इस प्रकार बिटिया के जन्मदिन पर आकर सभी को खुशियों की सौगात देंगे। महिला बंदियों ने माननीय कारागार राज्य मंत्री के स्वागत में समुहगान से उनका स्वागत, सम्मान और सतकार किया तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों हेतु बनाये गये क्रेच का भी अवलोकन किया और सराहना की। इससे पूर्व जेल पर पहुंचने पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बुके देकर
माननीय मंत्री महोदय का स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय कारागार मंत्री महोदय ने महिला बंदियों द्वारा तैयार करके भेंट किये गये बैगों की बहुत सराहना की और कुछ बैग उन्होंने हौसला बढाने के उद्देश्य से खरीद कर महिला बंदियों को उनके रूपये दिये और कहा कि वे इनको प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को दिखायेंगे। इस अवसर पर मुख्य द्वार पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होेंने कहा कि वे महिला बंदी की बिटिया के जन्मदिन पर आकर बहुत गर्व और खुशी महसूस कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि उस बिटिया को यह नहीं लगना चाहिये कि वह यहां अकेली है और उसके पिता यहां मौजूद नहीं है। ऐसे ही भाव के साथ मैं यहां पर आया हूॅ और इस मौके पर जो मैंने महसूस किया, वह मन को बहुत ही प्रफुल्लित और आनन्दित करने वाला था। मैं यहां पर फिर जल्दी आउंगा और आशा करता हूॅ कि ओर बहुत कुछ बेहतर देखने को मिलेगा। आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, उप कारापाल सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, लक्ष्मी देवी व अन्य कारागार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।