Saturday, November 2, 2024
उत्तर प्रदेशस्वास्थय

बारिश की हर बूंद बचाने के साथ नशा मुक्त दिवस धूमधाम से मनाया गया

कानपुर । औषधि के नाम पर स्कूलों के पास की तंबाकू पान मसाला गुमटी में नशीले पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है। बच्चों को विशेष पुरस्कार योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा खरीदने का लालच दिया जा रहा है। बच्चे पुरस्कार लकी कूपन के चलते नशे के लती कब बन जा रहे हैं। मालूम ही नहीं चल पाता है उपरोक्त बात अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ व वी फॉर नेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस 26 जून के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रव्यापी जागरूकता पखवारा के तहत गीता पार्क किदवई नगर में आयोजित परमश्रद्धेय कुलदीपानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रही श्रीमद्भागवत यज्ञ समारोह के द्वितीय दिवस को नशा मुक्त कानपुर दिवस के रूप में मनाया जाने के अवसर पर उपस्थित भगवान की अमृत कथा प्रेमियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एम्बेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कैसे और किसकी आज्ञा से आयुर्वेदिक औषध के नाम पर नशीले पदार्थों की बिक्री कर हमारे किशोरों को घातक नशे का लती बनाया जा रहा है और यह बिक रहे हैं तो किसकी आज्ञा से इतना बड़ा अवैध व्यापार किया जा रहा है यह बच्चे अपने यौवन की स्वर्णिम अवसर का जब उपयोग सार्थक करने की ठाणेगे तब तक जहर शरीर के खून में मिलकर नशे का गुलाम बना चुका होगा ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नशे के प्रभाव के चलते तीन किशोरों ने मिलकर सीतापुर में पड़ोस में रहने वाली 12 साल की बालिका को हवस का शिकार बना डाला चेन्नई के 15 वर्षीय बालक ने टीचर के द्वारा उसकी बुराइयों के बारे में उसके अभिभावक से शिकायत करने पर गुस्साए बच्चे ने टीचर को चाकू घोंप दिया एनसीआरबी के आंकड़ों में बच्चों में नशे के विभिन्न रूपों के प्रयोग के चलते नकारात्मक प्रभाव से कुंठित किशोरों के कदम बहुत तीव्रता से अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ने कहा के नशेबाज खिलाड़ियों के चलते डोप टेस्ट में फेल हो जाने से देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी खराब हुई है और खिलाड़ियों का नशे में लिप्त होना यह बताता है नशे के विभिन्न रूप हमारे बच्चों को कैसे तबाह कर रहे हैं और दुखद पहलू यह है कि अब बड़ी तादात में जो बहने हैं वह भी नशे के विभिन्न रूपों का सेवन कर रही हैं जिससे आने वाली पीढ़ी जन्म से बीमार पैदा होगी इस अवसर पर योगाचार्य सुनील ने करो योग रहो निरोग के द्वारा बारीकियों से परिचित कराते हुए प्रयोग द्वारा प्रदर्शन करते हुए सभी को योग कराया कार्यक्रम का संचालन वी फॉर नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शुक्ला और धन्यवाद प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल पटेल ने दिया अंत में सभी को प्लास्टिक नशा प्रदूषण कुपोषण मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने संकल्प कराया कार्यक्रम में अन्य प्रमुख मंजू शुक्ला शीला महेश्वरी अंजू वशिष्ठ जितेंद्र कुमार संदीप शुक्ला नीतू शुक्ला प्रीति मिश्रा रजनीकांत कटियार अशोक शुक्ला सौरभ चतुर्वेदी इत्यादि थे l