गोकशी का धंधा करने वाले सात गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में थाना नई मंडी पुलिस अपनी कार्यशैली से पुलिस का इकबाल बुलन्द करने का काम बड़ी तेजी एवं मुस्तेदी का साथ करती हुई नजर आ रही है।थानाप्रभारी नई मंडी पंकज पंत व उनकी टीम लाजवाब कार्यप्रणाली का उद्धरण पेश कर गोकशों व गौतस्करों तथा बदमाशो की कमर तोड़कर रख दी हैं एवं कानून व्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लाकर रखें हुए है।थानाप्रभारी नई मंडी पंकज पंत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी व उनकी टीम ने सात ऐसे गोकश अभियुक्तो को गिरफ्तार किया हैं और उनके कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस व गोमांस कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं।
थाना नई मंडी पुलिस ऐसे गोकशों व अपराधियों के खिलाफ बड़ी ही मुस्तेदी का साथ काम कर रही हैं साथ ही शानदार पुलिसिंग का उद्धरण पेश किया हैं।आज भी थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी व उनकी टीम ने सफलता अर्जित करते हुए गौकशी कर रहे 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गोकशी करते हुए 07 गौतस्कर अभियुक्तगण को जंगल ग्राम तिगरी से गिरफ्तार किया गया।पकड़े गये पकड़े गये अभियुक्तो के नाम सलीम पुत्र नूरहसन निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व शमशेर पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व शमशाद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व जमशेद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर व याकूब पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं।
पकड़े गये अभियुक्तो से 60 किलो गौमांस व 01 गौवंशीय पशु (कटा हुआ)व गौकशी करने के उपकरण भी नई मंडी पुलिस ने बरामद कर अभियुक्तो को जेल भेज दिया हैं।