मिस एंड मिसेज मुरादाबाद 2020 फिनाले के लिए प्रतिभागियों की तैयारियां जोरों पर

मुरादाबाद: पर्यावरण मित्र समिति और लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा मिस एंड मिसेज 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बीते साल दिसम्बर महीने में इसके लिए ऑडिशन लिए गए थे. अब 17 फरवरी को फिनाले होने जा रहा है. जिसके लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को बेहतर परफोर्मेंस के लिए ग्रूमिंग कराई जा रहा है.
17 फरवरी को होने वाले फिनाले के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. जिसमें फैशन जगत की विशेषज्ञ प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी के साथ उनका कांफिडेंस लेवल बढ़ा रहे हैं. इसमें उन्हें किस तरह मंच पर कैटवाक करनी है, किस तरह अपना इंट्रो देना है और ज्यूरी के सवाल देना है.
निर्णायक मंडल में शामिल शमिता जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद शहर की प्रतिभाओं को आगे लाना है. जो महिलाएं और युवतियां फैशन जगत में आना चाहती हैं वे इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं.