Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेश

वसीम रिज़वी की शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की सदस्यता रद

लखनऊ: जितेंद्र सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी की शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की सदस्यता रद हुई।

शासन द्वारा जारी आदेश में जितेंद्र सिंह त्यागी उर्फ वसीम की बोर्ड की सदस्यता रद की गई। ज्ञात रहे धर्म परिवर्तन करने से पहले शिया वक़्फ़ बोर्ड का चुनाव वसीम ने सदयस्ता के लिया लड़ा था। 21 वोट लेकर वसीम विजय हुए थे। वसीम तकरीबन 15 साल बोर्ड के चैयरमैन रहे। वक़्फ़ की जमीनों के खुर्द बुर्द के मामले वसीम पर चल रहे है