Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीराजनीतिराज्य

Kisan Mahapanchayat: पत्रकारों के सवालों पर भड़कीं पूनम पंडित, सुनिए क्या बोलीं

मुरादाबाद: तहसील बिलारी में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से आए किसान पदाधिकारियों ने महापंचायत को सम्बोधित किया और इसी महापंचायत में यू ट्यूब फेमस पूनम पंडित भी शामिल हुई। उन्होंने सभी लोगों से किसानों के समर्थन में आने को कहा।
आपको बता दे कि यह वही पूनम पंडित है जिन्हें किसानों ने अपने संगठन से निकाल दिया था और 12 फरवरी में जो बिलारी में महापंचायत हुई थी। जिसमे नरेश टिकैत पहुँचे थे, तो नरेश टिकैत ने कहा था कि हम नहीं जानते पूनम पंडित को की वह कौन है। आज वही पूनम पंडित किसानों की महापंचायत में पहुंची है तो वहीँ पत्रकारो ने जब पूनम पंडित से बात की तो पत्रकारों के सवाल से बचती हुई नजर आई। जब पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया कि आपको संगठन से क्यों निकाल दिया तो नाराज होते हुए बोली कि में कोई यूनियन में नहीं हूँ मैं सिर्फ किसानों के साथ हूँ और आंदोलन में सदैव साथ रहूंगी।