Wednesday, July 9, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक व उनकी टीम ने रोहाना,रामपुर तिराहा एवं अन्य आबकारी दुकानों का किया निरिक्षण

मुज़फ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के कुशलमार्ग निर्देशन पर आबकारी निरीक्षक राजेश सिंह और आबकारी निरीक्षक शैलेश कुमार द्वारा सदर तहसील के रोहाना,रामपुर तिराहा एवं अन्य में आबकारी दुकानों का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान दुकानों के स्टाक रजिस्टर से शराब का मिलान कराया। निरिक्षण के दौरान आबकारी दुकानों पर बिकने वाली शराब की क्वालिटी चेक की। वहीं शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन कर यह देखा गया कि कहीं डुप्लीकेट शराब की बिक्री तो नहीं हो रही है। वहीं शराब के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया।

आबकारी दुकानों के संचालकों को शक्त दिशा निर्देश दिए गए कि बिकने वाली शराब में किसी भी प्रकार की हेराफेरी न की जाए यदि हेरा फेरी पाई गई तो दुकान संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनका दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।