ईडी द्वारा राहुल को प्रताड़ित करने का कांग्रेसजनों ने किया विरोध
बिजनौर। कोटद्वार में कांग्रेसजनों द्वारा केंद्र में मोदी सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा राहुल गांधी का जांच के नाम पर लगातार प्रताड़ित किए जाने एवं दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के विरोध में आज मोदी सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए महानगर कांग्रेस एवं कोटद्वार विधानसभा यूथ कांग्रेस द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में कोटद्वार कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, कोटद्वार महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ बृजपाल सिंह नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज कोटद्वार कोटद्वार शामिल रहे।