बरेली में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, तौकीर रजा ने किया था ऐलान
बरेली। बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान पर प्रदर्शन हो रहा है। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामिया मैदान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शहर में मौलाना तौकीर रज़ा खान के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इस दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है।
दरअसल एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से मुस्लिम समाज में नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। इसको लेकर देश से विदेश तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जा रही है। वहीं इस बीच बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी के प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया है। इसके बावजदू उनके खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी हैं।
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा मंच पर पहुंच चुके हैं। मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने अमन चैन की दुआ पढ़ी है। इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों का इस्लामिया कॉलेज के मैदान में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। प्रशासन ने 1500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। वहीं, जेबकतरों ने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ किया तो मोबाइल भी ले उड़े।