Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

मुरादाबाद में पांच हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद इकाई के सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी को सिविल लाइन इलाके विशनपुर भीमाठेर निवासी फिदा आलम के पुत्र नाजिर खान ने बताया थाना सिविल लाइन थाने में तैनात व चौकी अगवानपुर के सहायक इंचार्ज दरोगा महेश पाल सिंह ने लाइसेंस के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सीओ एंटी करप्शन मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया पीड़ित ने उनसे लिखित में शिकायत की और उनके द्वारा एसएसपी सहित आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए टीम के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचा गया और दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पीड़ित से पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

उन्होंने बताया एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा महेश पाल सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस दबिश के दौरान नवल मारवाह ने बताया पीड़ित इस्तियाक की ओर से व उनकी तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा फिलहाल अगवानपुर के ही सरकारी आवास में रहते थे और पीछे से बरेली सिरौली के रहने वाले बताए जाते हैं।