अग्निपथ के खिलाफ भारतीय सोशलिस्ट मंच ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
मुरादाबाद । भारतीय सोशलिस्ट मंच अराजनीतिक ने सोमवार जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन के दौरान मंच कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा केंद्र सरकार ने हाल में ही अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिसमें 17 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं को सेना में 4 वर्ष के लिए भर्ती किया जाएगा। उसमें से 75% युवाओं को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से भारतीय सेना का बहुत नुकसान होगा विशेष रूप से सेना का मनोबल गिरेगा। इसमें रेजिमेंटल निष्ठा पर असर पड़ेगा ऐसे छोटे कार्यकाल के लिए मौकापरस्त और जीवकाउपार्जन करनेवाले को ही मौका मिलेगा जिन्हें देश की ज्यादा चिंता नहीं होंगी। जब तक सेना में भर्ती होने वाले युवक का भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तब तक देश का भी भविष्य सुरक्षित नहीं होगा ऐसा व्यक्ति (अग्निवीर) 25 से 29 वर्ष की आयु में सेवा से मिस होने के बाद आसानी से राष्ट्र विरोधी व असामाजिक शक्तियों के साथ खेल सकता है और सेना की महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक होने की संभावना रहेगी और इस प्रकार अग्निवीर के छोटे से कार्यकाल के बाद समाज का सैन्यकरण हो सकता है भारत की सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है जहां पैसे को प्राथमिकता न देकर देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है ऐसी परिस्थिति में भारतीय सोशलिस्ट मंच सेना का मनोबल व युवाओं का अपमान करने वाली केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर विरोध दर्ज करता है और अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग करता है।
ज्ञापन देने के दौरान जीत सिंह एडवोकेट, आदित्य सिंह एडवोकेट, जेएन पाल एडवोकेट, प्रताप सिंह एडवोकेट, अब्दुल रहमान एडवोकेट, राजीव बाल्मीकि, राजेश भाटिया, डिंपल सागर, आर पी सागर आदि मौजूद रहे।