Monday, July 14, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

अग्निपथ के विरोध में एकत्र हुए युवकों को पुलिस ने दौड़ाया, दस को पकड़े

नूरपुर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए एकत्र हुए सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा पुलिस के पहुंचने पर भाग खड़े हुए। पुलिस 10 से अधिक युवाओं को पकड़कर थाने ले आई। बाद में सभी को हिदायत देकर घर भेज दिया गया।
रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि हुकूमतपुर-धामपुर मार्ग पर बड़ी संख्या में युवक सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से 10 से अधिक युवकों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले गई। थाने में प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें अग्निपथ की विशेषताओं को बताया। इस योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों का राष्ट्र निर्माण में योगदान के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व युवाओं को बहकाकर उनका भविष्य खराब कराना चाहते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनका भविष्य बनाना चाहती है, इसलिए आप अग्निपथ योजना को समझें। प्रभारी निरीक्षक ने युवाओं को समझाकर उनके परिजनों को बुलाकर सभी को घर भेज दिया।