बरेली में सड़क हादसा रामनगर के 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के रामनगर से हरदोई जाने वाली कार की अहलादपुर चौकी के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग स्विफ्ट कार से उत्तराखंड के रामनगर से हरदोई जा रहे थे। अचानक ही बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर चौकी के पास लखनऊ दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ है। इससे हाईवे पर काफी देर बहनों का जाम भी लगा रहा। काफी मुश्किल से वाहनों का आवागमन शुरू कराया।

इसमें उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खेताड़ी गांव निवासी मुहम्मद सगीर (35), रामनगर के भवानीगंज निवासी मुजम्मिल (36), मुहम्मद ताहिर (40), इमरान खान (38) और मुहम्मद फरीद ( 35) की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने सभी मृत व्यक्तियों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल और जेब में मिले कागज से परिजनों को सूचना दी। इसके साथ ही शिनाख्त की है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के घर में कोहराम मच गया। यह सभी लोग बरेली के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही बरेली में रहने वाले इनके रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए हैं। मगर, इनको मृतकों के हरदोई जाने का कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।