Monday, June 16, 2025
क्राइमराज्य

2.6 लाख की अवैध शराब सहित दो अन्तर्राजीय शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना तितावी/मुजफ्फरनगर। हरियाणा/चंडीगढ़ से करते थे तस्करी, बोतल के टैग बदल कर बना देते थे उ0प्र0, दिल्ली व उत्तराखंड मार्का।

अवगत कराना है कि दिनांक 22.06.2022 को थाना तितावी पुलिस द्वारा लालूखेडी चेकपोस्ट के पास से 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता-
1.अंकुश राजेंद्र निवासी गांव सिखेड़ा थाना किला परीक्षतगढ़ मेरठ।
2. धीरज पुत्र कृष्णपाल निवासी कशेरूखेड़ा थाना लालकुर्ती मेरठ।

बरामदगी-
55 पेटी अवैध शराब (660 बोतल) चण्डीगढ मार्का – कीमत लगभग 2,60,000/- रुपये।
01 बुलेरो पिकअप नं0 UP 15 FT 4963 (तस्करी में प्रयुक्त)
155 नकली टैग (बोतल सील करने वाले)

अभियुक्तगण हरियाणा/चण्डीगढ से शराब की तस्करी करते थे तथा बोतल का टैग बदलकर दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश मार्का बनाते थे तथा उपरोक्त राज्यों में बेच देते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।