जापान में पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारी
Breaking News: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गोली मारी उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका, लेकिन अभी उसकी किसी ने कुछ नहीं किया और पूर्व प्रधानमंत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर अफसोस जाहिर किया और निंदा की है.
जापान (Japan) के लिए आज का दिन शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. इस घटना से जापान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दहल गई. जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके शिंजो आबे (Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe) को शुक्रवार को एक शख्स ने गोली मार दी. शिंजो की हालत बेहद नाजुक बनाई थी. जिस शख्स ने उन पर हमला किया उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, वो शख्स कौन है और आखिर क्यों उसने इस तरह का कदम उठाया?