Sunday, November 10, 2024
देशराजनीति

ईडी का डर दिखा एकनाथ शिंदे को आगे कर भाजपा जुटी शिवसेना को तोड़ने में

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी इस समय ईडी, एनआईए, सीबीआई का डर दिखाकर शिवसेना नेता एकनाथ शिन्दे को आगे कर शिवसेना को तोड़ने में जुटी हुई है।शिवसेना के जो विधायक व मंत्री बागी बने हुए हैं वे ईडी,सीबीआई से भयभीत हैं।
शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक विधायक गृहमंत्री अमित शाह की धमकियों से डरे हुए हैं।अमित शाह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के माध्यम से अपना खेला खेल रहे हैं।

ईडी ने एनसीपी के दो कद्दावर मंत्रियों को जेल में बंद करवा रखा है और शिवसेना के 20-25 विधायकों पर ईडी के समन की तलवार लटक रही है।भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि दलों को तोड़ने के लिए व विपक्षी दलों की सरकार को गिराने के लिए अमित शाह ईडी,सीबीआई आदि का दुरुपयोग कर रहे हैं।

निषाद ने कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार जैसे धाकड़ नेता अपने दोनों मंत्रियों को आज तक जेल से बाहर नहीं ला पाए और ईडी उद्धव ठाकरे की बहन और अन्य रिश्तेदारों तक पहुँच गयी, लेकिन उद्धव भी कुछ नहीं कर पाए।महाराष्ट्र में जो खेला हो रहा है उसका सबसे बड़ा विलेन प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच एजेंसियां ही हैं। शिवसेना के विधायकों के मन में यह भय समा गया है कि उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं दिया तो ईडी उन्हें जेल के पीछे पहुँचा देगी क्योंकि दामन किसी का भी साफ नहीं है।परिणामस्वरूप शिवसेना का शेर आज मातोश्री में तन्हा है। बीजेपी का उद्देश्य ठीक वही है जो उसने गोआ में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी को खत्म कर के किया।

निषाद ने कहा कि बीजेपी यानी मोदी-शाह की रणनीति है कि शिवसेना के शेर को ‘नख-दंत’ विहीन कर दिया जाए और उस मरियल शेर को पिंजरे में बंद कर के रखा जाए तथा जीवित रहने के लिये कुछ टुकड़े उसके सामने डालते रहें।बीजेपी का एक बड़ा उद्देश्य यह है कि बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) से शिवसेना का वर्चस्व हमेशा के लिये समाप्त कर दिया जाए।बीएमसी का बजट देश के कई छोटे राज्यों के बजट से भी अधिक है।मुम्बई सत्ता ही नहीं पूंजी का भी गढ़ है।इसपर शिवसेना का नहीं बीजेपी का झंडा फहराना मोदी-शाह का परम उद्देश्य है।एक बार सत्ता हाथ में आ जाये तो मोदी-शाह अपनी सुविधा से महाराष्ट्र की विधानसभा को भंग करवा कर वहां नए चुनाव करवाएंगे और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार येनकेन प्रकारेण बनवाने का षडयंत्र करने में जुटेंगे।भाजपा हर स्तर पर अपना वर्चस्व कायम कर लोकतंत्र को खत्म कर आरएसएस का एजेंडा लागू करने में जुटी हुई है।