डिफेंस कॉरिडोर: इस साल पकड़ेगा रफ्तार, नौ इकाईयों का नक्शा पास

अलीगढ़। डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड इस साल रफ्तार पकड़ेगा। नौ से अधिक कंपनियों के नक्शे पास हो चुके हैं। पांच कंपनियों ने अंडला में फैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर दिया है। बिजली, सड़क का काम यूपीडा ने पूरा कर लिया है। दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश डिफेंस कॉरिडोर में हुआ है। जल निकासी को लेकर जल निगम जल्द ही ड्रेनेज सिस्टम पर काम शुरू करेगा। पहले चरण में अंडला में 45 हेक्टेयर में डिफेंस कॉरिडोर को विकसित किया जा रहा है। इसमें नौ कंपनियों के नक्शे पास हो चुके हैं और पांच का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। कुछ कंपनियां फरवरी माह में निर्माण शुरू करेंगी। करीब 6 निवेशकों ने नक्शा पास कराने के लिए यूपीडा में आवेदन किया है। वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड इसी साल हथियारों का निर्माण भी करेगी। अलीगढ़ नोड में एक साल पहले निवेशकों की संख्या 20 थी जो अब 30 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली एनसीआर के नजदीक होने के कारण यहां पर लगातार निवेशक निवेश कर रहे हैं। यूपीडा के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ओपी पाठक ने बताया कि 30 निवेशकों को भूमि भी आवंटित कर दी गई है। पहले चरण में 95 फीसदी जमीन का आवंटन हो चुका है। इन कंपनियों ने शुरू किया निर्माण वेयरविन डिफेंस एलन एंड एलनवन
एडवांस फायर सिस्टम रॉयल सेल्स अमिटेक इलेक्ट्रानिक प्राइवेट लिमिटेड इन कंपनियों के नक्शेपास पीवीएम इंसुलेशन नित्या क्रिएशन नवराज मेटल इनका होगा उत्पादन खैर तहसील के अंडला मेंविकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में अब 30 कंपनियों ने लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। जमीन उद्यमियों मेंआवंटित हो गई है। यहां पिस्टल, कार्बाइन, कारतूस, ड्रोन, मिसाइल के कंपोनेंट, जवानो को ठंड सेबचाने के लिए इंसुलेटेड थर्मल प्रोडक्ट, टेलीकम्युनिकेशन के उपकरण तैयार किए जाएंगे।