Sunday, November 10, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया…

सम्भल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सशस्त्र बलों की भर्ती हेतु गलत नियोजित अग्निपथ योजना के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नई तहसील पर भर्ती का ख्वाब देख रहे युवाओं एवं राष्ट्रहित हेतु शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया.
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत नई तहसील पर अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। जैसा की सर्वविदित है कि हाल ही में घोषित अग्नीपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है बिना किसी व्यापक परामर्श के केंद्र सरकार द्वारा इस गलत नीति को जिस तरह थोपा गया उससे बड़ी संख्या में वे तमाम युवक नाराज हैं जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले ही दिन से इस योजना का विरोध किया राष्ट्रीय सुरक्षा वह हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया पार्टी ने इसके विरोध में 20 जून को जंतर मंतर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था हमारे सांसदों ने अग्निपथ के खिलाफ संसद में शांतिपूर्ण मार्च निकाला और वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय को विस्तृत ज्ञापन सौंपा जिसमें विवादास्पद योजना को वापस लेने और उस पर व्यापक विचार विमर्श करने का अनुरोध किया गया था

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, एआईसीसी सदस्य शिव किशोर गौतम , अल्पसंख्यक चेयरमैन आरिफ खान तनवीर, सुभानी, मोहम्मद हसन, वरीद वारसी, इस्तेखार कुरैशी, नजरुल हसन, अभिषेक कुमार, अकील अहमद, मोहम्मद नासिर, सरफराज हुसैन, जीतपाल, राहत जान, वसीम मोहम्मद, मोहम्मद रेहान, आदि शामिल रहे।