Friday, July 18, 2025
उत्तर प्रदेशशिक्षा

एडमिट कार्ड में त्रुटियों के निस्तारण के लिए सपा छात्र सभा ने दिया धरना

बरेली। प्राइवेट परीक्षा फॉर्म के एडमिट कार्डों में फोटो हस्ताक्षर विषय आदि की त्रुटियों को संशोधित कराने की मांग की। कुछ छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड बिल्कुल ब्लैंक आ रहे हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओ के परीक्षा केंद्र 30 – 190 किलोमीटर दूर डाले गये हैं। विश्वविद्यालय की खामी के कारण छात्रों का परीक्षा केंद्र एक जनपद से दूसरे जनपद में भी डाल दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का शोषण कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन जवाब दे कि छात्राएं इतने दूर परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने कैसे जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन भी त्रुटियों को संशोधित करने व परीक्षा केंद्रों में सुधार करने हेतु 2 दिन का समय प्रदान किया गया है अन्यथा कि दृष्टि में समाजवादी छात्र सभा एक विशाल छात्र आंदोलन व धरना करने के लिए वाध्य होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा मुकेश यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ जिला सचिव समाजवादी पार्टी शिवप्रताप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी करुणाकर रत्नायके, ज़िलामहासचिव समाजवादी छात्र सभा पाल विक्रांत सिंह, छात्र नेता राशिद मेवाती, मंजीत सिंह, रितेश जौहरी, नरेंद्र सिंह यादव, सुमित यादव, प्रदीप गौतम, रवि पंडित उपस्थित रहे।