Wednesday, July 9, 2025
उत्तर प्रदेश

क्रांतिकारी लोचन निषाद को याद किया

कानपुर। आज सत्ती चौरा ( मैस्कर घाट ) छावनी, कानपुर में महान शहीद क्रांतिकारी लोचन निषाद, समाधान निषाद सहित 167 क्रांतिकारियों के 165वें बलिदान दिवस पर आयोजित बलिदान दिवस समारोह में सम्मिलित होकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

कार्यक्रम में आदरणीय कैबिनेट मंत्री (मत्स्य) Dr.Sanjay Kumar Nishad जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जनसभा को सम्बोधित किया एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी निषाद शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में आदरणीया श्रीमती मालती देवी जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-निषाद पार्टी), आदरणीय श्री रविंद्र मणि निषाद जी (प्रदेश अध्यक्ष-निषाद पार्टी) सहित पार्टी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।