अवैध खननः स्योहारा थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बिजनौर। स्योहारा में मिट्टी के अवैध खनन में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने जांच पड़ताल करने के बाद स्योहारा थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि चार दिन पहले डीआईजी के निर्देश पर ठाकुरद्वारा पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने कई थानों की पुलिस के साथ स्योहारा क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन करते पकड़ा था। जिसमें छह डंपर और दो जेसीबी मशीन को भी बीज किया गया था। 25 जून की रात को मुरादाबाद के डीआईजी के निर्देश पर ठाकुरद्वारा के पुलिस क्षेत्र अधिकारी सागर जैन के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने बिजनौर के अवैध तरीके से किया जा रहे मिट्टी के खनन पर छापामारी की थी। जिसमें पुलिस की टीम ने दो जेसीबी मशीन और आधा दर्जन डंपर ओ को जब्त किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने खनन में संलिप्त पाए जाने पर स्योहारा थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर उप निरीक्षक ओंकार सिंह उप निरीक्षक धमेंद्र पवार कांस्टेबल अमित कुमार यशवीर राठी सत्येंद्र सिंह अंकित शर्मा दो लाइन हाजिर कर दिया स्योहारा थाना प्रभारी का फिलहाल चार्ज नजीबाबाद के एस एस आई राजीव चौधरी को सौंपा गया है।