विधायकों ने भी साइकिल वितरण में पहुंचकर बढ़ाया छात्राओं का उत्साह

बरेली।  रोटरी क्लब ने नए शैक्षणिक सत्र में अपने घर से सुदूर रहने वाली छात्राओं की पढ़ाई में मदद की अनोखी पहल की है। क्लब की कन्याश्री योजना के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 3110 में नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन यानी कि एक जुलाई को 2500 छात्राओं को साइकिल बांटी गई । बरेली में साइकिल वितरण कार्यक्रम शहर के विद्या भवन स्कूल में आयोजित हुआ।

शहर के विद्या भवन स्कूल परिसर में भव्य तरीके से आयोजित समारोह में वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार ने हिस्सा लिया। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि साइकिल छात्राओं की पढ़ाई में मददगार साबित होगी। इससे छात्राओं को अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा ही सामाजिक उत्थान के काम करता रहा है। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार हालांकि अपनी व्यस्तता की वजह से छात्रा माही को अपने हाथों से साइकिल देकर जल्दी चले गए। समारोह बाद में भी काफी देर तक चलता रहा। वन मंत्री के जाने के बाद कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने पात्र छात्राओं नेहा कश्यप, डोली कुमारी, शिल्पी कश्यप और सुबोधिनी को साइकिल प्रदान की। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सिल्वा कुमारी जे ने भी छात्रा गुंजन कुमारी को साइकिल अपने हाथों से सौंपी। चार घन्टे से अधिक समय तक चले साइकिल वितरण समारोह में अपनी पसंदीदा साइकिल पाने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इससे पहले साइकिल वितरण समारोह का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया। नीले परिधानों में सजी धजी छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन कार्यक्रम समन्वयक रोटेरियन राजेन विद्यार्थी ने किया । कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरू, पूर्वमंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉ एके चौहान, ने साइकल वितरणमें सहयोग दिया। कार्यक्रम में रोटरी बरेली के अध्यक्ष डी पी सिंह तथा सचिव पंकज सक्सेना, बरेली साउथ के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल सचिव मनोज अग्रवाल, हाइट्स के अध्यक्ष मोहित टण्डन, सचिव अभिषेक कटरु , हेरिटिज की अध्यक्ष ऋचा टण्डन, सचिव डॉक्टर शालीनदीक्षित, चेम्बर के अध्यक्ष डॉक्टर एस वी सिंह सचिव अभिषेक सिंह , मेट्रो के अध्यक्ष एस पी एस चौहान, सचिव शैलेंद्रसक्सेना, हाई टेक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सचिव अवध अग्रवाल , बरेली श्री के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल सचिव विकास अग्रवाल बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष आलोक प्रकाश सचिव राजीव खुर्राना, इज़तनगर बरेली के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सचिव अनीता सिंह , बरेली वेस्ट के अध्यक्ष जगदीश अरोरा सचिव मनोज मेहरोत्रा, बरेली ईस्ट के अध्यक्ष विवेक शर्मा सचिव प्रेम शंकर विज़न के अध्यक्ष अमित अरविंद सक्सेना सचिव विपिन भास्कर, न्यू बरेली के अध्यक्ष संजीव चौधरी सचिव संजय चावला, नोर्थ के अध्यक्ष नरेन्द्र कोहली सचिव राजेश सेठ मैग्नेट सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर राहुल वोहरा सचिव मनीष अग्रवाल, बांस बरेली के अध्यक्ष तुषार अग्रवाल सचिव दिलीप अग्रवाल न्यू शिखर के अरुण शर्मा सचिव अशोक सक्सेना बरेली सनराइज़ के अध्यक्ष शील व्रत जौहरी सचिव विवेक चंद्रा , विनय कृष्ण राजीव गुप्ता अंकुर अग्रवाल, दिनेश गोयल अभिनव अग्रवाल शेखर अग्रवाल समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इनसेट
5 जुलाई के पेड़ लगाने की अपील
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने साइकिल वितरण प्रोग्राम में बरेलीवासियों से अपील की कि पांच जुलाई प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। साथ ही उसकी देखभाल भी करे। डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पेड़ ऐसी जगह लगाएं, जहां वह सुरक्षित रहे।