चोरी की दस ई रिक्शाएं बरामद, चार गिरफ्तार

कासगंज। उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में कासगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रहें और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देकर कानून व्यवस्था को मजबूत तरीके से मजबूत भी बखुबी कर रहें हैं।कासगंज थानाप्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर अपनी पुलिस सेवा में कई जगहों पर रहकर उन्होंने अपनी योग्यता और कुशलता का परिचय भी दिया हैं। उन्होंने जनपद कासगंज थानाप्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती के बाद मात्र कुछ दिनों में ही अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला कर अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा दिया हैं और आज भी ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में ई रिक्शा भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। सिद्धार्थ सिंह तोमर अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को निरंतर जारी रखें हुए है।आज भी उच्चाधिकारियों के कुशलमार्ग निर्देशन में कासगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर व उनकी टीम ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए एक सराहनीय गुड वर्क को अंजाम दिया है।कासगंज पुलिस ने शातिर ई रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें इलियास उर्फ इल्ली, मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ गुड्डू, शाहरुख व विजय उर्फ जीवा को किसरोली रोड फाटक से मोहल्ला करीब 20 कदम आगे किसरोली रोड से तथा मोहल्ला सिटी रोड से आगे कासगंज बरेली रेलवे लाइन के पास स्थित खण्डर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से 10 ई रिक्शा भी बरामद किए हैं जिसमें से दो ई रिक्शा थाना हाजा कासगंज पर पंजीकृत मुकदमा की हैं। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर आठ अन्य ई रिक्शा चोरी की संदिग्ध बरामद हुई हैं।पकड़े गये अभियुक्तगणों के नाम इलियास उर्फ इल्ली अली पुत्र साबू निवासी चामुंडा गेट मोहल्ला नबाब थाना कोतवाली कासगंज व मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ गुड्डू पुत्र जमीर निवासी चामुंडा गेट मोहल्ला नवाब थाना कासगंज व शारुख पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला गद्दी नदरई थाना कोतवाली कासगंज व विजय उर्फ जीवा पुत्र यादराम निवासी गढ़ी अड्डे के पास धनतोरिया रॉड थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज बताये जा रहें हैं।पकड़े गये अभियुक्तो से पुलिस ने 10 ई रिक्शा भी कब्जे से बरामद की हैं।