समूह को मिलने वाले पैसे की डकार ले गए ब्लॉक में बैठे बी एम एम

भगतपुर क्षेत्र में समूह को मिलने वाले पैसे की ब्लॉक में बैठे बी एम एम द्वारा डकार लिए गए आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार समूह के माध्यम से गरीब महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है और उनको धनराशि देकर आर्थिक मदद कर रही है जिसके चलते वह अपने घर में समूह के माध्यम से छोटा-मोटा कोई भी बिजनेस कर सके जिससे आर्थिक तंगी दूर हो जाए लेकिन योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ब्लॉक में बैठे कुछ बी एम एम अपना पेट भरने में लगे हुए हैं। जिसमें ऐसा ही एक मामला विकासखंड भगतपुर के कुछ गांव का देखने को मिला जहां से सरकार से समूह को मिलने वाली धनराशि ब्लॉक में बैठे बी एम एम द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया। समूह की एक सदस्य बताया कि मैं एक समूह में सदस्य हूं और मुझे अभी तक समूह से किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला। समूह की महिला ने आगे बताया कुछ पैकिंग का पैसा समूह को मिला था जिसमें हमें कोई भी पैसा नहीं मिला। इसकी जानकारी जब हमने समूह की अध्यक्ष की तो उसने बताया इसमें से आधा पैसा तो ब्लॉक से आए बी एमएम द्वारा ले लिया गया है और समूह की सदस्य को कोई पैसा नहीं मिला। इसकी जानकारी सूत्रों के मुताबिक जब कुछ पत्रकारों को मिली तो कुछ पत्रकारों ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि क्षेत्र मैं समूह की महिलाओं से बी एम एम द्वारा अवैध वसूली का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया जिसकी पड़ताल प्रतिदिन जारी है और हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। बहुत जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा इस मामले से यह साफ जाहिर होता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ब्लॉक में बैठे बी एम एम सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।