जनपद में 21 जून को होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
मुरादाबाद। आज नगर मजिस्ट्रेट श्री एमपी सिंह के कार्यालय में अमृत योग सप्ताह (14 जून 2022 से 20 जून 2022) एवं अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की गयी, जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वे एवं यूनानी अधिकारी मुरादाबाद डा आलोक कुमार मिश्रा एवं जिला योग प्रशिक्षण गौरव त्यागी उपस्थित रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” घोषित किया गया है। भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षकांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर देश के 25 करोड लोगों को योग से जोडे जाने का संकल्प लिया गया है, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश से 3.5 करोड लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य है।
जनपद मुरादाबाद हेतु अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 पर 08 लाख प्रतिभागियों को जोडे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। अतः बैठक में मुख्य रुप से इस बात पर बल दिया गया कि जनपद मुरादाबाद में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, वार्ड, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, प्राविधिक शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों, हैल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेन्टर आदि स्थानों पर योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रमों की रुपरेखा निर्धारित कर कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। आयोजन से संबंधित तस्वीरों को आयुष कवच ऐप एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से साझा किया जाये, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग भी प्रेरणा लेकर योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना सके।
साथ ही बैठक में माध्यम से जनपद मुरादाबाद की आम जनता से भी यह अपील की गयी कि अमृत योग सप्ताह दिनांक 14जून से प्रारम्भ हो गया है। अतः14 से दिनांक 21जून तक किसी व्यक्ति अथवा समूहों द्वारा प्रतिदिन जो योगाभ्यास किया जाये, उसकी फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण “आयुष कवच ऐप” अथवा ीजजचरूध्ध्ंलेण्ंलनेीांअंबीण्बवउ पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रुप से अपलोड भी अवश्य करें, ताकि हमारा जनपद मुरादाबाद योगाभ्यास की अधिकतम संख्या के साथ राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर सके।