करंट लगने से चालक व पुत्र की मौत, पुत्र वधू व दूसरा बेटे की हालत गंभीर
अमरोहा। गजरौला में मंगलवार सुबह ई-रिक्शा से चार्जिंग के तार हटाते समय चालक को करंट लग गया। चालक को बचाने के प्रयास में पुत्र वधू व दो पुत्र भी झुलस गए। करंट लगने से चालक व उसके पुत्र की मौत हो गई, जबकि पुत्र वधू व दूसरा बेटे की हालत गंभीर है।
नगर के मोहल्ला चौहानपुरी निवासी राकेश कुमार ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार की रात ई रिक्शा चार्जिग पर लगाई थी। मंगलवार की सुबह जब ई-रिक्शा से चार्जिंग के तार हटाते समय राकेश कुमार को करंट लग गया। पिता को बचाने दौड़े दो पुत्र व पुत्र वधू भी झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।