उत्तर प्रदेश सैनी सभा करेगा सम्मान समारोह
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सैनी सभा ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष आर सी सैनी जी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि सैनी एवं संचालन प्रदेश महामंत्री मोहन लाल सैनी ने किया ।
बैठक में आगामी 5 जून 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी जी एवं नवनिर्वाचित एमएलसी सतपाल सैनी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह व नगर विधायक रितेश गुप्ता का “सम्मान समारोह’ राही होटल दिल्ली रोड मुरादाबाद पर करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवि सैनी, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष आर सी सैनी, जिला पंचायत सदस्य विनोद सैनी, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष जगत सिंह सैनी, राजीव सैनी, रोहतास सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला मंत्री मंगल सेन सैनी, महानगर अध्यक्ष पवन सैनी, महानगर महामंत्री सतपाल सैनी, पार्षद दीपक सैनी, अंकुर सैनी, करण सिंह सैनी, पार्षद पति ओमवीर सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।