अब मियां कॉलोनी के लोगों को सताने लगा बाबा के बुलडोजर का डर

मुरादाबाद। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया फिल्म बेटा का यह जीत तो आपको याद होगा दिल धक धक करने लगा… और कुछ ऐसा ही हाल है आजकल उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों का क्योंकि कट के निशान के साथ ही अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है। यहां कई गैर कानूनी संपत्तियों पर बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल चुका है और सैकड़ों निशाने पर हैं मालूम हो उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों में बड़ी तादाद में सरकारी भूमि पर कब्जे किए गए और तथाकथित तरीके से बेचकर इन पर निर्माण करा दिया है लेकिन अब इन पर बाबा योगी आदित्यनाथ सरकार की टेडी निगाह है। यही कारण है कि एसी कमरों में बैठकर मौज मस्ती करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसी के तहत 11 जुलाई को अर्थात ईद के अगले दिन मुरादाबाद महानगर मैं तहसील और नगर निगम की टीम ने मझोला क्षेत्र में अपनी भूमि की तलाश शुरू की और मियां कॉलोनी में अनेक मकानों को सरकारी भूमि में बना हुआ पाया तो इन पर अतिक्रमण के तहत कट का निशान लगा दिया अर्थात कब्जा करने वाला व्यक्ति या तो खुद कब्जा छोड़ दे अन्यथा इन्हें गिरा दिया जाएगा और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है की टीम ने एक दो नहीं बल्कि अनेक मकानों पर कट के निशान लगाए और नोटिस भी थमा दिया हैं। इसी के साथ पूरे महानगर में अवैध कब्जा करने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई और इन लोगों को अब बाबा बुलडोजर का डर सता रहा है।